बच्चों से मोबाइल की आदत कैसे छुड़ाए
बच्चों को मोबाइल देखने के आदत कम करने के लिए माता पिता को स्वयम प्रयास करने चहिये।
अध्ययन में ये पता चलता है कि आज हर 5 में से 4 बच्चे मोबाइल देखते है।और मोबाइल स्क्रीन से पहली बार बच्चा केवल 2 -10 महीने की उम्र में रूबरू हो जाते है।
जो कि माता पिता स्वयम करते है।
5 साल से कम उम्र के बच्चे लगभग रोज 1-4 घण्टे मोबाइल देखते है और किशोरावस्था के बच्चे रोज 6-8 घण्टे मोबाइल देखते है।
लगभग 98% बच्चे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है।
जिसके अनेको दुष्परिणाम हो सकते है।
जैसे नींद में बाधा आना।
नजर कमजोर होना। बच्चे का अधिक उग्र स्वभाव का हो जाना।
चालिये बात करते है कितना समय बच्चे मोबाइल स्क्रीन देख सकते है।
2 साल से कम उम्र के बच्चे को मोबाइल स्क्रीन नही दिखाना चाइये।
5 साल तक के बच्चे को एक दिन में 1 घण्टे से ज्यादा मोबाइल स्क्रीन नही देखना चहिये।
और 10 साल तक के बच्चे को एक दिन में 2 घण्टे से कम समय ही मोबाइल स्क्रीन देखना चाहिये। इस विषय मे अधिक जानकारी के लिए वीडियो लिंक पर क्लिक करके ।
Comments
Post a Comment
pls do not enter any spam link in the comment box