Whatsap consultation by pediatrician,
बाल रोग विशेषज्ञ की व्हाट्सप पर सलाह
(लोकडाउन की अवधि के लिए विशेष सहायता, सेवा)
सभी अभिभावकों से निवेदन है,कृपया ध्यान दे।
लॉक डाउन में केवल गंभीर इमरजेंसी वाले मरीजो के लिए हॉस्पिटल /क्लिनिक खुले है।क्योंकि क्लीनिक और हॉस्पिटल में ज्यादा भीड़ होने पर कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा है।इसलिए जरूरी है कि बहुत ज्यादा आवश्यकता होने पर ही घर से निकले।भारत सरकार के निर्देशो का पालन करे।
यदि आपका बच्चे को कोई स्वास्थ समस्या है।
तो इस लोक डाउन की अवधि में आप घर से परामर्श ले सकते है।हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।
इसके लिए आपको कुछ जानकारी व्हाट्सप पर msg करनी होगी।।
कृपया msg में केवल काम की जानकारी लिखे और अनावश्यक msg न करे।।
क्योंकि बहुत अधिक msg आने पर आपका काम का msg पढ़े बिना रह सकता है।।
आपको निम्नलिखित जानकारी भेजे होगी।।
1-बच्चे का नाम -
2-उम्र -
3- वजन-
4-मुख्य परेशानी क्या है और कितने दिनों से है?-
5-कोई आखिरी बार जांच हुई है तो उसकी फ़ोटो
6-कोई दवा चल रही है तो उसका नाम या फ़ोटो भेज सकते है।
7- पिछली बार जब दिखाया था उस परचे की फ़ोटो(किसी भी डॉक्टर का पर्चा,कही भी दिखाया हो)
8-बच्चे की फ़ोटो या 10 सेकंड की वीडियो क्लिप
मेरे व्हाट्सप नंबर 9557141304 पर भेज कर आप घर से परामर्श ले सकते है।।
9-बताई गई दावा आप अपने निकट के मेडिकल स्टोर से खरीद सकते है।
हालांकि मरीज को देखकर दवाई देना हमेशा ज्यादा अच्छा होता है।लेकिन इस समय की परिस्थितियों के कारण ऐसा सम्भव नही है।।
व्हाटसप या फोन पर परामर्श देने के अपनी सीमाए है,इसलिए आपसे उम्मीद है कि आप भी सहयोग करेंगें।
देश हित मे सरकार का साथ दे,घरो से बाहर न निकले।आपके समाज और देश को आपके सहयोग की आवश्यकता है।
कृपया सहयोग करे।
धन्यवाद।।
निवेदक आपका शुभ चिंतक
डॉ रविकांत निरंकारी
(एम डी)बाल रोग विशेषज्ञ
बाजोरिया रोड ,सहारनपुर उ प्र
9557141304,8445000873
-------------------------------------------------------------------
All parents are requested, please pay attention.
Hospitals / clinics are open only to patients with severe emergencies in lock down. Because there is a risk of spreading corona infection due to overcrowding in clinics and hospitals, it is important to leave home only when there is a lot of need. Follow the goverment instructions carefully.
If your child has a health problem.
So during this period of Lok Down you can consult from house. We will try our best to help you.
For this, you will have to msg some information on WhatsApp.
Please write only necessary information in msg and do not make unnecessary msg.
Because if you get too many msg, your useful msg can remain without reading.
You must send the following information.
1-Baby's name -
2-age -
3- Weight
4-What is the main problem and for how many days? -
5-If there is any last investigation report you have then send its photo
6-If any medicine is going on, you can send its name or photo.
7- Last time when you visit any doctor send the the photo of the document/prescription (any doctor's form, anywhere)
8-child photo or 10 second video clip
You can consult from home by sending me on my Whatsapp number 9557141304.
9-You can buy the advised medicine from your nearest medical store.
Although it is always better to give medicine after seeing the patient, but due to the circumstances of this time it is not possible.
WhatsApp or phone counseling has its limits, so you are expected to cooperate.
Support the government in the interest of the country, do not get out of the houses. Your society and country need your support.
Please cooperate
Thank you..
Request your well wisher
Dr. Ravikant Nirankari
(MD) Pediatrician
Bajoria Road, Saharanpur UP
9557141304,8445000873
Comments
Post a Comment
pls do not enter any spam link in the comment box