Routine vaccination in Lockdown period
लॉक डाउन में बच्चों का सामान्य टीकाकरण कैसे करवाए।
आजकल अधिकांश शहरों में लोक डाउन की वजह से सामान्य सेवाएं बन्द है।ओर निजी एवम सरकारी अस्पताल और क्लीनीक में भी केवल इमरजेंसी सेवाए ही चल रही है। हो सकता है कि कुछ सरकारी स्वस्थ केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा हो परन्तु अधिकांश जगह केवल इमरजेंसी स्वास्थ सेवा ही चल रही है।
ऐसे समय मे बहुत से माता पिता परेशान है कि उनके बच्चों का सामान्य टीकाकरण नही हो पा रहा है।
या फिर लेट हो रहा है।।इस समय क्या करना सही है।
चलिए एक एक करके जान लेते है।
Nowadays, normal services are stopped in most of the cities due to lockdown because of corona pandemic. Only emergency services are running in private and government hospitals and clinics. It may be that some government health centers are providing routine vaccination service, but in most places only emergency healthy service is going on.
At such a time, many parents are upset that their children are not getting normal vaccinations.
Or it is getting late. What is the right thing to do at this time.
Let's know one by one.
(अधिक जानकारी के लिये हिंदी में वीडियो देखें)
नंबर 1- लॉक डाउन में पैदा हुए बच्चों का टीकाकरण
जो बच्चे लोक डाउन में पैदा हुए है,उनको जन्म के समय का टीकाकरण अस्पताल में कर दिया जाता है।इसके बाद जब बच्चा 6 हफ़्ते का हो जाता है तब अगला टिका लगना होता है।
सम्भव है तब तक लॉक डाउन खुल जएगा और आप अगला टिका भी आसानी से लगवा लेंगे।
जो बच्चे अस्पताल में नही पैदा हुए है वो जन्म से 15 दिन तक जन्म के टीके लगवा सकते है।विशेष परिस्थितियों में इस अवधि के बाद भी ये टीकाकरण किया जा सकता है।
इसलिए तुरन्त लॉक डाउन में भागदौड़ न करे।।
बहुत सम्भव है कि आपकी नजदीकी स्वस्थ केंद्र पर टीकाकरण आसानी से हो जाये।
फिर भी यदि यह कुछ देर से भी होता है तो घबराये ना।
लोकडाउन में घरो पर ही रहे और नजदीकी स्वस्थ केंद्रों से फोन पर सम्पर्क करके जानकारी प्राप्त करे।
Number 1- Immunization of children born in lock down-
Children born in Lok Down are vaccinated at the hospital at the time of birth. After this, when the child is 6 weeks old, then the next vaccinations are to be done.
It is possible till then the lock down will open and you will get the next vaccination easily.
Children who are not born in the hospital can get the vaccine from birth to 15 days.
So do not rush into lock down immediately.
It is possible that vaccination can be done easily at your nearest health center.
However, if it delay for some time, do not panic.Stay at home in Lokdown and get information by contacting the nearest health centers over the phone.
नंबर 2-जो बच्चे 1 से 6 माह के है और दूसरी खुराक लगनी है।
जो बच्चे सामान्य टीकाकरण की पहली या दूसरी खुराक लगवा चुके है और अगली खुराक लगनी है।।और उसकी डेट अगले एक माह में है तो परेशान न हो।।
जो डेट आपको दी जाती है वह 4 हफ़्ते के अंतर पर दी जाती है।लेकिन यही खुराक अगर 8 हफ़्ते के अंतर पर भी लगे तो कोई समस्या की बात नही होती है।
4-8 हफ्ते का अंतर दो खुराक के बीच मे किया जा सकता है।
इसलिए 1 माह यदि लॉक डाउन की वजह से देर होती है तो परेशान न हो।
टीकाकरण में कोई समस्या नही आएगी।
अभी आप घर पर रहे।लॉक डाउन में सरकार का सहयोग करे।
Number 2 - Children who are 1 to 6 months old and have to take a second dose of vaccine-
Children who have undergone the first or second dose of normal vaccination and the next dose is to be taken. And if their date is in the next one month, do not get upset.
The date you are given is given at a difference of 4 weeks. But even if the same dose is applied at the difference of 8 weeks then there is no problem.
A difference of 4-8 weeks can be made between two doses.So do not worry if 1 month is late due to lock down.
There will be no problem in vaccination. Now you stay at home. Support the government in the lock down
नंबर 3-जो 6 माह से 1 साल तक के है।
इन बच्चों को MR की वैक्सीन लगनी होती है।
जो कि 9 माह पर दी जाती है। जो खसरे और रूबेला से बचाती है।और विटामिन ए दिया जाता है।
ये दोनों खसरा और रूबेला संक्रामक रोग है जो किसी रोगी के सम्पर्क में आने से हो सकता है।।
परन्तु यदि सब लॉक डाउन में घरो पर है तो किसी रोगी से सम्पर्क नही होगा और ये बीमारी होने की सम्भवना नही है।।
इसलिये लॉक डाउन के बाद इसका टिका करण करवा सकते है।।इस समय घर पर रहे और सरकार के निर्देशों का पालन करे।
यदि घर के नजदीक स्वस्थ केंद्रों पर यह टिका लग रहा है तो आप फोन पर पता करके वहां जाकर लगवा सकते है।
लेकिन भीड़ वाली जगह से बचे और जितना सम्भव हो घर पर ही रहे।
Number 3 - which is from 6 months to 1 year-
These children have to undergo MR vaccine.Which is given on 9 months. Which protects against measles and rubella, and vitamin A is given.
These are both infectious diseases that can occur due to contact with a patient.But if everyone is at home under lock down then there will be no contact with any patient of measle and rubella and it is not possible to get sick.
Therefore, it can be done after lock down. Stay home at this time and follow the instructions of the government.If it is given in health centers near your house, then you can get it by going after getting confirmation on the phone.
But avoid the crowded place and stay at home as much as possible
नम्बर 4- 1 साल से बड़े बच्चे
जो बच्चे 1 से बडे है उनमें बहुत से टीके ऑप्शनल होते है जो केवल प्राइवेट क्लीनिक में ही लगते है।
इनके लिए आप ये जान ले कि जो डेट या उम्र आपको बताई गई है वो मिनिमम उम्र है उन टीको के लिए न कि अधिकतम। उदाहरण के लिए यदि 15 माह की उम्र पर चेचक का टीका लगने का टाइम है इसका मतलब है कि चेचक का टिका लगाने के टाइम कम से कम उम्र 15 माह होना जरूरी है।।
परन्तु आप इसको 1 या 2 माह बाद भी लगवा सकते है उससे कोई समस्या नही होगी।।
इसलिए लोक डाउन में इसके लिए भी घरो से बाहर न निकले। और क्लीनिक में फोन करके आगे की तारीख ले सकते है।
कृपया सरकार के निर्देशों का पालन करे। और बहुत अधिक इमरजेंसी होने पर ही अस्पताल जाए।।
सोशल डिस्टनसिंग का ख्याल रखे।भीड़ से बचे।
धन्यवाद।
Number 4- Children older than 1 year-
Children who are older than 1 year have many vaccines that are available only in private clinics.
For these, you should know that the date or age you have been told is the minimum age and not the maximum for those vaccines. For example, if the time of vaccination for chickenpox is at the age of 15 months, it means that at the time of vaccination of chickenpox age should be at least 15 months.
But you can get it even after 1 or 2 months. There will be no problem with it.Therefore, do not leave the house for this in Lok Down. And you can take further dates by calling the clinic.
Please follow the instructions of the government. And go to the hospital only when there is a lot of emergency.
Take care of social distancing. Avoid the crowds.
Thank you
Together we will win over corona
लॉक डाउन में बच्चों का सामान्य टीकाकरण कैसे करवाए।
![]() |
Routine vaccination in lockdown |
ऐसे समय मे बहुत से माता पिता परेशान है कि उनके बच्चों का सामान्य टीकाकरण नही हो पा रहा है।
या फिर लेट हो रहा है।।इस समय क्या करना सही है।
चलिए एक एक करके जान लेते है।
Nowadays, normal services are stopped in most of the cities due to lockdown because of corona pandemic. Only emergency services are running in private and government hospitals and clinics. It may be that some government health centers are providing routine vaccination service, but in most places only emergency healthy service is going on.
At such a time, many parents are upset that their children are not getting normal vaccinations.
Or it is getting late. What is the right thing to do at this time.
Let's know one by one.
(अधिक जानकारी के लिये हिंदी में वीडियो देखें)
नंबर 1- लॉक डाउन में पैदा हुए बच्चों का टीकाकरण
जो बच्चे लोक डाउन में पैदा हुए है,उनको जन्म के समय का टीकाकरण अस्पताल में कर दिया जाता है।इसके बाद जब बच्चा 6 हफ़्ते का हो जाता है तब अगला टिका लगना होता है।
सम्भव है तब तक लॉक डाउन खुल जएगा और आप अगला टिका भी आसानी से लगवा लेंगे।
जो बच्चे अस्पताल में नही पैदा हुए है वो जन्म से 15 दिन तक जन्म के टीके लगवा सकते है।विशेष परिस्थितियों में इस अवधि के बाद भी ये टीकाकरण किया जा सकता है।
इसलिए तुरन्त लॉक डाउन में भागदौड़ न करे।।
बहुत सम्भव है कि आपकी नजदीकी स्वस्थ केंद्र पर टीकाकरण आसानी से हो जाये।
फिर भी यदि यह कुछ देर से भी होता है तो घबराये ना।
लोकडाउन में घरो पर ही रहे और नजदीकी स्वस्थ केंद्रों से फोन पर सम्पर्क करके जानकारी प्राप्त करे।
Number 1- Immunization of children born in lock down-
Children born in Lok Down are vaccinated at the hospital at the time of birth. After this, when the child is 6 weeks old, then the next vaccinations are to be done.
It is possible till then the lock down will open and you will get the next vaccination easily.
Children who are not born in the hospital can get the vaccine from birth to 15 days.
So do not rush into lock down immediately.
It is possible that vaccination can be done easily at your nearest health center.
However, if it delay for some time, do not panic.Stay at home in Lokdown and get information by contacting the nearest health centers over the phone.
नंबर 2-जो बच्चे 1 से 6 माह के है और दूसरी खुराक लगनी है।
जो बच्चे सामान्य टीकाकरण की पहली या दूसरी खुराक लगवा चुके है और अगली खुराक लगनी है।।और उसकी डेट अगले एक माह में है तो परेशान न हो।।
जो डेट आपको दी जाती है वह 4 हफ़्ते के अंतर पर दी जाती है।लेकिन यही खुराक अगर 8 हफ़्ते के अंतर पर भी लगे तो कोई समस्या की बात नही होती है।
4-8 हफ्ते का अंतर दो खुराक के बीच मे किया जा सकता है।
इसलिए 1 माह यदि लॉक डाउन की वजह से देर होती है तो परेशान न हो।
टीकाकरण में कोई समस्या नही आएगी।
अभी आप घर पर रहे।लॉक डाउन में सरकार का सहयोग करे।
Number 2 - Children who are 1 to 6 months old and have to take a second dose of vaccine-
Children who have undergone the first or second dose of normal vaccination and the next dose is to be taken. And if their date is in the next one month, do not get upset.
The date you are given is given at a difference of 4 weeks. But even if the same dose is applied at the difference of 8 weeks then there is no problem.
A difference of 4-8 weeks can be made between two doses.So do not worry if 1 month is late due to lock down.
There will be no problem in vaccination. Now you stay at home. Support the government in the lock down
नंबर 3-जो 6 माह से 1 साल तक के है।
इन बच्चों को MR की वैक्सीन लगनी होती है।
जो कि 9 माह पर दी जाती है। जो खसरे और रूबेला से बचाती है।और विटामिन ए दिया जाता है।
ये दोनों खसरा और रूबेला संक्रामक रोग है जो किसी रोगी के सम्पर्क में आने से हो सकता है।।
परन्तु यदि सब लॉक डाउन में घरो पर है तो किसी रोगी से सम्पर्क नही होगा और ये बीमारी होने की सम्भवना नही है।।
इसलिये लॉक डाउन के बाद इसका टिका करण करवा सकते है।।इस समय घर पर रहे और सरकार के निर्देशों का पालन करे।
यदि घर के नजदीक स्वस्थ केंद्रों पर यह टिका लग रहा है तो आप फोन पर पता करके वहां जाकर लगवा सकते है।
लेकिन भीड़ वाली जगह से बचे और जितना सम्भव हो घर पर ही रहे।
Number 3 - which is from 6 months to 1 year-
These children have to undergo MR vaccine.Which is given on 9 months. Which protects against measles and rubella, and vitamin A is given.
These are both infectious diseases that can occur due to contact with a patient.But if everyone is at home under lock down then there will be no contact with any patient of measle and rubella and it is not possible to get sick.
Therefore, it can be done after lock down. Stay home at this time and follow the instructions of the government.If it is given in health centers near your house, then you can get it by going after getting confirmation on the phone.
But avoid the crowded place and stay at home as much as possible
नम्बर 4- 1 साल से बड़े बच्चे
जो बच्चे 1 से बडे है उनमें बहुत से टीके ऑप्शनल होते है जो केवल प्राइवेट क्लीनिक में ही लगते है।
इनके लिए आप ये जान ले कि जो डेट या उम्र आपको बताई गई है वो मिनिमम उम्र है उन टीको के लिए न कि अधिकतम। उदाहरण के लिए यदि 15 माह की उम्र पर चेचक का टीका लगने का टाइम है इसका मतलब है कि चेचक का टिका लगाने के टाइम कम से कम उम्र 15 माह होना जरूरी है।।
परन्तु आप इसको 1 या 2 माह बाद भी लगवा सकते है उससे कोई समस्या नही होगी।।
इसलिए लोक डाउन में इसके लिए भी घरो से बाहर न निकले। और क्लीनिक में फोन करके आगे की तारीख ले सकते है।
कृपया सरकार के निर्देशों का पालन करे। और बहुत अधिक इमरजेंसी होने पर ही अस्पताल जाए।।
सोशल डिस्टनसिंग का ख्याल रखे।भीड़ से बचे।
धन्यवाद।
Number 4- Children older than 1 year-
Children who are older than 1 year have many vaccines that are available only in private clinics.
For these, you should know that the date or age you have been told is the minimum age and not the maximum for those vaccines. For example, if the time of vaccination for chickenpox is at the age of 15 months, it means that at the time of vaccination of chickenpox age should be at least 15 months.
But you can get it even after 1 or 2 months. There will be no problem with it.Therefore, do not leave the house for this in Lok Down. And you can take further dates by calling the clinic.
Please follow the instructions of the government. And go to the hospital only when there is a lot of emergency.
Take care of social distancing. Avoid the crowds.
Thank you
Together we will win over corona
Ok
ReplyDelete