"हैपी वीमेंस डे मैम",सभी ने प्रेरणा #मैडम के कमरे में आकर एक साथ बोला... "ये आपके लिए छोटा सा गिफ्ट मैम," ओह, थैंक्यू थेँक्यू, लेकिन गिफ्ट की क्या जरूरत थी आप लोग ऐसे ही विश कर देते। "वो #मैम आज #इंटरनेशनल वीमेंस डे है ना,इसलिए आपके लिये डिपार्टमेंट के सभी लोगो ने प्लान किया था।आप हमारे #आफिस की हैड है,और एक कामयाब महिला है इसलिए आज तो सेलिब्रेशन बनता ही है।" डिपार्टमेंट में सबसे जूनियर स्टाफ ने बड़े उत्साह से कही ये बात.... "ओह तो आप लोग मेरी सक्सेस को आज वीमेंस डे पर मुझे गिफ्ट देकर सेलिब्रेट करना चाहते है।" "जी मैडम जी।" "अच्छा चलो ये बताओ कि अगर यहां इस आफिस में मेरी जगह कोई आदमी इस हैड की कुर्सी पर होता तो तुम लोग क्या करते?" "मैडम इतना तो नही सोचा लेकिन आप ये क्यों पूछ रहे है।" थोड़ा सकपका कर रजत बाबू ने पूछा। "बस यूँही, देख रही हूं कि तुम लोग वाकई में महिलाओं की सफलता से खुश हो या बस फॉरमैलिटी के लिए मुझे विश करने चले आये और या फिर डिपार्टमेंट के कामो में मुझसे इस गिफ्ट के बदले कुछ फायदे की उम्मीद में आये ...
#समझदारी और #परिपक्वता अक्ल,समझ,परिपक्वता, बुद्धिमत्ता या #होशियारी ये सब क्या है?सभी लोगो के लिए इनकी कोई एक #परिभाषा शायद सँभव नही है।व्यक्ति के जीवनकाल में उसकी परिस्थितियों और वक्त के हिसाब से इसकी परिभाषा सबके लिए अलग-अलग ही होगी।इसलिये इस पैमाने पर किसी की तुलना करना शायद सही नही है।जिसे आप कुछ मामलों में #अक्लमंद या #बुद्धिमान समझ रहे है वही बुद्धिमान व्यक्ति अपने से अधिक #समझ वाले के लिए अवश्य अल्पज्ञ भी है।और ये विषय बदलने के साथ ही इसका स्तर भी कम ज्यादा हो सकता हैं।जैसा कि किसी महान व्यक्ति ने कहा है कि किसी एक विषय का प्रोफ़ेसर दूसरे विषय में मूर्ख भी तो होता है। किसी एक ही पैमाने पर सबको तौलना हंमे गलत निष्कर्ष पर पहुंचा सकता है।कई बार हम नैतिकता को भी #परिपक्वता के अंदर ही समाहित कर लेते है,कई बार किसी की #बेईमानी को हम उसकी अक्ल या होशियारी कह देते है।बच्चे, किशोर,युवा,और बुजुर्ग सबके लिए ये निश्चित ही अलग अलग है। लेकिन जहां तक परिपक्वता की बात है तो हम युवा या मध्य आयुवर्ग को ध्यान में रखते हुए कुछ बिंदुओं पर विचार कर सकते है।जिनमे मुझे जो सबसे ज्यादा पर...