"हैपी वीमेंस डे मैम",सभी ने प्रेरणा #मैडम के कमरे में आकर एक साथ बोला...
"ये आपके लिए छोटा सा गिफ्ट मैम,"
ओह, थैंक्यू थेँक्यू, लेकिन गिफ्ट की क्या जरूरत थी आप लोग ऐसे ही विश कर देते।
"वो #मैम आज #इंटरनेशनल वीमेंस डे है ना,इसलिए आपके लिये डिपार्टमेंट के सभी लोगो ने प्लान किया था।आप हमारे #आफिस की हैड है,और एक कामयाब महिला है इसलिए आज तो सेलिब्रेशन बनता ही है।" डिपार्टमेंट में सबसे जूनियर स्टाफ ने बड़े उत्साह से कही ये बात....
"ओह तो आप लोग मेरी सक्सेस को आज वीमेंस डे पर मुझे गिफ्ट देकर सेलिब्रेट करना चाहते है।"
"जी मैडम जी।"
"अच्छा चलो ये बताओ कि अगर यहां इस आफिस में मेरी जगह कोई आदमी इस हैड की कुर्सी पर होता तो तुम लोग क्या करते?"
"मैडम इतना तो नही सोचा लेकिन आप ये क्यों पूछ रहे है।" थोड़ा सकपका कर रजत बाबू ने पूछा।
"बस यूँही, देख रही हूं कि तुम लोग वाकई में महिलाओं की सफलता से खुश हो या बस फॉरमैलिटी के लिए मुझे विश करने चले आये और या फिर डिपार्टमेंट के कामो में मुझसे इस गिफ्ट के बदले कुछ फायदे की उम्मीद में आये हो?।"
विशाल ने एक दम से कहा-"मैडम जी ऐसा तो कुछ नही है,हम तो बस आपको विश करने आये थे"
मैडम अब थोड़ा गंभीर होकर बोली.....
"चलो एक बात और बताओ आपके घर मे आप लोगों ने अपनी मम्मी,अपनी बीवी या बहनों को विश किया ?उनके लिए कामयाब होने की दुआ की या उनकी कामयाबी को सलेब्रेट किया या नही।"
इस बार रजत ने कहा-"मैडम वो तो घर की बात है,रोज ही कर सकते है।"
"ओके ,घर की बात है,रोज कर सकते हो तो आज क्यों नही रजत बाबू!
थोड़ा रुककर प्रेरणा मैडम फिर बोली,
"आप अभी अपनी मम्मी को फोन करके उनके सभी कामो के लिए उनको थेँक्यू बोल सकते है।घर मे रहती है और पूरा घर संभालती है तो ये भी तो #महिलाओं की शक्ति का ही कमाल है।आप अपनी वाइफ को विश कर सकते है और उनको थैंक्यू बोल सकते है।आपके घर परिवार और बच्चे और आपको भी संभालती है।
महिलाओं के शशक्तिकरण की शुरुआत आप लोग अपने घर से करिये,देखिये सबको वाकई में खुशी मिलेगी।
चलिए अभी मैं आप लोगो का ये गिफ्ट स्वीकार करती हूं।लेकिन आप लोग भी मेरी बात का ध्यान रखियेगा।
वीमेंस डे को बस दिखावे के लिए नही बल्कि उसको उसके सही अर्थों में मनाइए आप,वही असली #गिफ्ट है सबके लिए"
"जी मैडम जी, अपने सही कहा"..
सभी ने एक स्वर में कहा और मैडम की बातों से सहमति दिखाई!!!!
Mind Waves
#Mindwaves
#womensday2024
#womensrights
#happywomensday2024
#Medam
#medamsir
#mahila
#वीमेंस
#विमेंसडे
#8marchwomensday
#8marchinternationalwomensday
रचयिता The Creator
दर्द-ए-दिल
Women
#male
#female
#स्त्रियां
#पुरुष
#SuccessRequiresKnowledge #DegreeAndSuccess #KnowledgeIsKey #EducationMatters #QualificationForSuccess #SkillsForSuccess #LearnToSucceed #KnowledgePathToSuccess
Comments
Post a Comment
pls do not enter any spam link in the comment box