content=keywords=think different,child specialist doctor,dr ravikant Nirankari,pediatrician,child health,newborn care tips,breastfeeding tips,newborn care,doctoraof2020,ramcharit manas,short stories,bhagwad geeta,poem " बच्चों को जंक फूड कितना खिला सकते है Skip to main content

बच्चों को जंक फूड कितना खिला सकते है

बच्चों को जंक फूड कितना खिला सकते है।

क्या बच्चों को जंक फूड खाना चाहिए?

बच्चे को कौन से स्वस्थ खाद्य पदार्थ लेने चाहिए ऐसे कौन से जंक फूड हैं जिनसे बचना चाहिए?

अगर बच्चा सिर्फ जंक फूड खाता है तो क्या होता है

क्या जूस बच्चों के लिए खराब है?

ये सब ऐसे प्रश्न है जो अक्सर माता पिता डॉक्टर से पूछते है तो चलिए आज के लेख में यही सब जानते हैं।

आज हम बात करेंगे जंक फूड के बारे में ,मिल्कशेक के बारे में, चाय कॉफ़ी और फलों के रस के बारे में किस उम्र के बच्चे को कितना देना चाहिए और कब नहीं देना चाहिए।

जंक फूड,junk food,fast food

आजकल बच्चे जंक फूड मांगते ही हैं और पेरेंट्स परेशान हो जाते हैं की क्या खिलाए क्या ना खिलाए कितना खिलाए तो इसमें आप यह ध्यान रखिए की हफ्ते में एक बार से ज्यादा बच्चे को जंक फूड नहीं देना है और उसमें भी यह ध्यान रखना है की उसके जो दिन भर के कैलोरी की जरूरत  है उसका 50% ही जंक फूड के फॉर्म में बच्चा कंज्यूम कर सकता है उससे ज्यादा बच्चे को ना दें।

 मिल्क शेक की बात करें तो आप घर में तैयार किया हुआ मिल्क शेक बच्चे को दे सकते हैं उसमें आप ताजा फल और मिल्क मिक्स करके दे सकते हैं लेकिन उसमें आपको शुगर अलग से ऐड नहीं करनी है।

 चाय और कॉफ़ी की बात कर लेते हैं देखिए जो 5 साल से छोटे बच्चे हैं आप कोशिश करिए उनको चाय या कॉफ़ी ना पिलाई ठीक है और जो 5 साल से 10 साल की उम्र के बच्चे हैं उनको आप एक दिन में 100 मिली चाय या कॉफ़ी दे सकते हैं इससे ज्यादा देने से बचें।

 जो 10 साल से 18 साल का एज ग्रुप है उन बच्चों को आप 200 मिली तक चाय या कॉफ़ी एक दिन में दे सकते हैं इससे ज्यादा हो सके तो बचे हैं ।

मिल्क सप्लीमेंट्स बहुत सारे मार्केट में अवेलेबल है देखिए बहुत सारे उसमें एडिड कलर्स होते हैं, फ्लेवर होते हैं, प्रिजर्वेटिव होते हैं तो कोशिश करें की उनको ना ही इस्तेमाल करें ,हो सके तो फ्रेश मिल्क आप कंज्यूम इसके जगह पर कर सकते हैं।

 फलों की बात कर लेते हैं और फलों के रस फ्रूट जूस के बारे में बात कर लेते हैं की बच्चा अगर ताजा फल ही कंज्यूम करें फ्रेश फ्रूट्स खाए तो वो ज्यादा उसके लिए अच्छा रहता है उसका डाइजेशन में अच्छा रहता है बच्चों को फाइबर्स मिलते हैं और उनके ऐपेटाइट भी बढ़ती है लेकिन अगर आप जूस पिलाना चाहते हैं तो 2 साल से जो छोटे बच्चों अवॉइड करिए उनको आप फ्रूट जूस देने से बचें, और जो दो साल से 5 साल की उम्र है उसे उम्र के बच्चों को आप 125 मिली फ्रूट जूस 1 दिन में दे सकते हैं और जो 5 साल से बड़ी उम्र के बच्चे हैं उनको आप एक दिन में 250मिली तक फ्रूट जूस दे सकते हैं इससे ज्यादा देने से बचें अगर से ज्यादा बच्चा मांगते तो आप फिर उसको ताजे फल ही खाने को दीजिए यह उसके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा।

उम्मीद करता हूं  यह सब जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिख करके पूछ भी सकते हैं ऐसे कम की जानकारी आगे भी मिलते रहेंगे ब्लॉग को पूरा पढ़ने के लिए थैंक यू और ब्लॉग पर नए हैं तो सब्सक्राइब जरूर करिएगा थैंक यू।





अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न।

Comments

Popular posts from this blog

AIR TRAVEL WITH INFANT

AIR TRAVEL WITH INFANT HOW TO HAVE A HAPPY AIR TRAVEL WITH INFANT; tips by -Dr. R.K.Nirankari   Air travel with  infant for the  first time always make new parents worried. T hey ask many questions and many things come in their mind. The same had happened with us when we had air travel with infant for the first time, with our daughter Kiara. My wife dr Ranju had asked me a lot of questions at that time a nd somewhat I was also worried before my first flight with a baby.  Today again  my friends, dr Anchala and dr Ashutosh asked me how should they prepare for their first flight with their 4-month-old baby. so  I m writing this article for the help of all such parents who need guidance on their first flight with baby/infants. The first thing that comes into mind is whether is it safe to do air travel with an infant or not ? Which seat should be preferred with infants?  What should we feed the infants before and during the flight? ...

Child specialist doctor in Saharanpur, Dr. Ravikant Nirankari M.D. pediatrician

Child specialist doctor in Saharanpur,  Dr. Ravikant Nirankari M.D. pediatrician Child specialist doctor in Saharanpur,  Dr. Ravikant Nirankari M.D. pediatrician डॉ रविकांत निरंकारी MBBS MD (pediatrics) बाल रोग विशेषज्ञ है।साथ मे एक समाज सेवी भी है।डॉ रविकान्त निरंकारी अनेको शहरों में अपनी सेवा दे चुके है। गोरखपुर,बरेली,प्रयागराज,नई दिल्ली,सहारनपुर आदि में रहे है। और प्रयागराज के सरोजिनी नायडू चिल्ड्रेन हिस्पिटल से MD की डिग्री पूरी की जो कि KGMU लखनऊ से सम्बद्ध है। दिल्ली के चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय,गुरु तेग बहादुर अस्पताल, और हिंदुस्तान में बच्चों के सबसे बडे सरकारी अस्पताल कलावती सरन चिल्ड्रन हॉस्पिटल लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली में बाल रोग विभाग में काम किया। इसके बाद सहारनपुर में मेडिकल कॉलेज में मेडिकल स्टूडेंट्स को पढ़ाया और कॉलेज में बाल रोग विभाग को चलाने में विशेष सहयोग दिया। 2014 में इंडियन अकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक् (IAP) के secretary के post पर योगदान किया। सहारनपुर में प्रतिदिन गरीब मरीजो को निशुल्क परामर्श देते है। क्लिनिक का एड्र...

Dr Ranju choudhary MD skin,Dermatologist and cosmetologist in saharanpur

 Dr Ranju choudhary MD skin Dermatologist and cosmetologist in saharanpur Dr Ranju choudhary is well know and famous skin specialist doctor of sahranpur. She has completed her post graduation from RIMS Ranchi.She worked in very famous safdarzang hospital new delhi. She contributed in establishing the dermatology department of saharanpur medical college and worked as assistant professor of dermatology there. Dr Ranju choudhary is owner of Usha clinic in saharanpur , a specialist center for skin care at very low and affordable price in saharanpur with minimum consultation fees. Patients visit her clinic from other cities also because of good care and best result in very low and affordable price. Clinic address is usha child and skin care clinic Dr ranju choudhary skin care clinic Bapu ji nagar,ITC road(circuit house road) saharanpur,9557141304, 8445000873