मेरे क्लीनीक के पास कॉलोनी में एक कुतिया ने कुछ दिन पहले 4 क्यूट पपीस को जन्म दिया था।
उन चार में से एक कुछ दिन बाद ठंड से मर गया।हालांकि उनके लिए झाड़ियों,पुराने कपड़ो और प्लास्टिक से एक शेल्टर बनाया था हमने।
लेकिन एक पपी के ठंड से मर जाने के बाद मैंने और कुछ लोगो ने उनके लिए पुरानी रजाई और कार्ड बोर्ड और रेत के कटटो से एक बढ़िया मजबूत पपी हाउस बना दिया।अब वो 15 दिन के आसपास के हो गए थे और इधर उधर खेलने लगे थे, कालोनी के बच्चे और बड़े भी उनके साथ खेलते थे।
उनके लिए बिस्किट और रोटियां ले जाना मेरे लिए आम सी बात हो गई थी।
कल 2 पपी सड़क किनारे पर खेल रहे थे।
एक तेज़ रफ़्तार कार वाले ने दोनों को कुचल दिया,कुछ लोगो ने वेटनरी डॉक्टर को बुलाया लेकिन दोनों तुरन्त मर गए।
कुतिया के आने से पहले कुछ लोगो ने दोनों को खाली मैदान में गड्ढा करके दबा दिया,दोनों की हालत बहुत खराब थी।
कल कुतिया रात भर रोती रही और कुछ खा नही रही थी, और एक अब एक ही पपी है उसके पास।
आज वो उसको छोड़ कर दिन भर कहि नही गयी।
सब लोगो को उनपर बड़ी दया आ रही है।
आस पास के कुछ लोग उसको खाना दे रहे है।
मैं भी उनको खाना देने गया पर कुतिया नही खा रही है।
रोटी अपने पिल्ले को दे रही है और बस उसको चाट रही है।
आज की बारिश से बचने के लिए पपी हाउस पर प्लास्टिक का पन्ना भी डाल आया।
आज शाम को जब उनको रोटी देने गया तो बेचारा छोटा सा पिल्ला मेरे पैर चाट रहा था और कुतिया ठंड से कांप रही थी।
😞
*कृपया कार धीरे चलाइये*
छोटे जानवरो पर थोड़ी सी दया जरूर करे।
🙏💐🙏
हास्य व्यंग्य सर्दियों में ना नहाने के बहाने
Comments
Post a Comment
pls do not enter any spam link in the comment box