लघु कथा..
अपनी जड़ें,और असली दीवाली...
काफी दिनों बाद आज डॉ रवित से फोन पर बात हुई तो पुरानी बातें सब ताजा हो चली थी,कितना जल्दी वक्त उड़ गया।अभी कल की बात थी कि हम खुद बच्चे थे और आज हमारे भी बच्चे हो गए है।....और क्या चल रहा है आजकल,कब आ रहे हो घर,अब तो आना ही छोड़ दिये यार अपने शहर में तुमने,एक सांस में जमाने भर की शिकायते और प्रश्न कर डाले थे मैने भी।डॉ रवित मेरे बचपन का दोस्त है अब लखनऊ की जानी मानी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हो गया है।
काफी बिजी रहने लगे हो अब,आओ कभी शाम की चाय फिर से साथ पीते है।मैने ये कहा कि रवित कुछ सोच में पड़ गया।
थोड़ा देर सोचने के बाद एक बोझिल सी आवाज में बोला,यार टाइम ही नही है,और फिर फैमिली और बच्चों में इतना बिजी रहता हूं कि टाइम मिलता है तो भी खाली नही रह पाते है।फिर इतनी दूर आने जाने से पहले कितना प्लानिंग करना पड़ता है।
अरे तो कोई बात नही कर लो प्लानिंग,होली दीवाली पर साल में 2 बार तो आ ही जाया करो, मैने कुछ उसको मानने के अंदाज में कहा था।
हाँ यार सोच तो रहा हु । रवित ने धीरे से कहा।
तो फिर आ जाओ सोचो मत बस ,मैने बहुत उत्साह और उम्मीद से कही थी ये बात।
चलो बनाता हूँ कुछ प्लान, डॉ रवित ने कहा।
मैं फिर बोलने लगा,और वो बस सुन रहा था,जैसे कहने के लिए कुछ ज्यादा था नही उसके पास,सारे बहाने तो जैसे मुझे पता थे उसके ना आने के,अब क्या नया बहाना करेगा नया।
देख भाई एक बात जान ले,ये जो तेरा घर है,मा - पापा है।
हम पुराने यार दोस्त है,ये सब पता है क्या है?
हम सब पुराने पेड़ है,यहां कम से कम 3-4 महीने में एक बार आकर इनकी जड़े सींच जाया करो।नही तो वक्त के साथ ये पेड़ सूख जायेगें।1-2 दिन का समय निकालना इतना भी मुश्किल नही है,और रही बात बीवी बच्चों की तो अगर उनका आने का मन नही तो कोई बात नही, लेकिन तुम तो आ जाया करो,तुम्हारी जड़े जुड़ी है यहां की मिट्टी से।
इनको ना उखाड़ लो पूरी तरह से,
Ok दोस्त बात तो सही है।डॉ रवित ने बोलना शुरू किया...
देखता हूं,इस दीवाली पर ना सही,पर दीवाली से 2 दिन पहले या 2 दिन बाद आ जाता हूं।
उसने बड़े उत्साह से कहा, जिस दिन घर आया मेरे लिए तो उसी दिन दीवाली है।
बाकी कैलेंडर वाली दीवाली यहां मना लूंगा,बीवी बच्चों के साथ।
चलो अच्छा है तुमको असली दीवाली और अपनी जड़ों की याद तो आयी। मैने इत्मीनान और सुकून भरी उम्मीद के साथ ये बात कही और फोन रख दिया...
Comments
Post a Comment
pls do not enter any spam link in the comment box