कोरोना वैक्सीन लगवाने वालो को 50% की छूट
देश मे कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने एवम जनता को जागरूक करने के लिए उषा चाइल्ड एंड स्किन केयर क्लीनीक,सहारनपुर में ये व्यवस्था डाक्टर्स द्वारा की गई है
सहारनपुर के जाने पहचाने नवजात शिशु एवम बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविकांत निरंकारी( एम बी बी एस, एम डी) एवम त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रंजू चौधरी( एम बी बी एस, एम डी) ने विशेष पहल करते हुए अपने प्राइवेट क्लीनिक में आने वाले मरीजो को 50% छूट देने का निर्णय किया है।
देश मे कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने एवम जनता को जागरूक करने के लिए उषा चाइल्ड एंड स्किन केयर क्लीनीक,सहारनपुर में ये व्यवस्था डाक्टर्स द्वारा की गई है।
ये छूट उन लोगो को दी जायेगी जिन्होंने कोरोना का वैक्सीन लगवा लिया है।सर्टिफिकेट की कापी दिखाने से डॉक्टर की फीस 50% कम लिया जाएगा।
कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले मरीजो से इमरजेंसी फीस शून्य लिया जाएगा,अर्थात नही लिया जाएगा।
बच्चों के माता पिता अपना वैक्सीन कार्ड दिखाकर बच्चे के इलाज की फीस में 50%तक कि छूट ले सकते है।
डॉ रंजू चौधरी को दिखाने आने वाले मरीज एवम साथ आये व्यक्ति को अपना कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाने पर डॉक्टर की फीस में 50% की विशेष छूट दिया जायेगा।
Comments
Post a Comment
pls do not enter any spam link in the comment box