First Covid vaccine for children ZyCoV-D Vaccine Emergency Approval...... NEXT ZyCoV-D Vaccine for children: जायडस कैडिला की वैक्सीन ZyCoV-D को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने आपात इस्तेमाल की इजाजत दे दी है।कुल 6 वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी अभी तक दी है।कोरोना के खिलाफ ये दुनिया की पहली डीएनए वैक्सीन है।ये भारत की पहली वैक्सीन है जिसे 12 साल के ऊपर के बच्चों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। कोविशील्ड, कोवेक्सीन, स्पुतनिक, मोडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन के बाद भारत को कोरोना को एक और वैक्सीन मिल गई है। Zydus Cadila की ZyCoV-D कोरोना वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इमर्जेंसी यूज ऑथराइजेशन दे दिया है। इस वैक्सीन का भारत में तीन चरण का ट्रायल हुआ है। लगभग 28 हजार लोगों पर ट्रायल पूरा करने के बाद इमर्जेंसी यूज ऑथराइजेशन यानी आपात इस्तेमाल की मंजूरी को लेकर डीसीजीआई को आवेदन किया है। ये वैक्सीन दुनिया की पहली वैक्सीन है जो डीएनए बेस्ड है। ये ट्रिपल डोज वाली पहली वैक्सीन है। इस वैक्सीन की तीन डोज लेनी होगी जो ...
Think different is a blog by child specialist Dr Ravikant Nirankari a pediatrician. Here you can read all new articles about child health,newborn care tips,breastfeeding tips, life of medicos and many more topics like mysteries of life ,short stories,poem,comedy etc. हिंदी में आप अनेको हास्य व्यंग्य के लेख, कहानियां और जीवन की बहुत सारी बाते think different ब्लॉग में पढ़ सकते है।