*डॉक्टर और मरीज * स्वस्थ समाज के निर्माण में आम आदमी क्या योगदान कर सकता है! DOCTOR AND PATIENTS MUTUAL TRUST डॉक्टर किसी भी समाज और देश के स्वास्थ निर्माण में सबसे जरुरी व्यक्ति होता है ,आम आदमी को कई बार स्वस्थ सम्बन्धी बहुत सारी जानकारी न होने की वजह से बहुत सी स्वस्थ समस्याओ का सामना करना पड़ता है कई बार गलत जगह इलाज करवाने से बीमारी बढ़ भी जाती है कई बार बीमारी ऐसी होती है की सबसे अच्छा डॉक्टर भी बेबस हो जाता है; ऐसे में एक मरीज को और समाज को किन बातो का ख्याल रखना चाहिए ,इन्ही सब बातो को विस्तार से यहाँ बताने की कोशिश की गयी है। कृपा ध्यान से पढ़े और समझे और लोगो को जागरूक करे। POSITIVE COUNSELLING OF PATIENTS RELATIVE IS VERY IMPORTANT FOR BEST TREATMENT * मरीज के परिवार , दोस्तों और समाज को निम्न बातो का ख्याल रखना चाहिए !* 1- एलोपैथी चिकित्सा के लिये MBBS/MD/MS/DM की डिग्री आवश्यक है।। जिसके लिये डॉक्टर 12-15 साल ...
Think different is a blog by child specialist Dr Ravikant Nirankari a pediatrician. Here you can read all new articles about child health,newborn care tips,breastfeeding tips, life of medicos and many more topics like mysteries of life ,short stories,poem,comedy etc. हिंदी में आप अनेको हास्य व्यंग्य के लेख, कहानियां और जीवन की बहुत सारी बाते think different ब्लॉग में पढ़ सकते है।